शिक्षण संस्थान

समाज में संघ द्वारा संचांलित नियमित शिक्षण संस्थानो की मांग निरतंर उठती रहती है। संघ का मूल कार्य अत्यधिक श्रमसाध्य एवं संसाधनों की सीमितता के कारण संघ इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से कर्मशील नहीं हो पाया लेकिन फिर भी समाज के सहयोग से संघ सीकर में दुर्गा महिला विाकस संस्थान के नाम से बालिका शिक्षा का एक प्रकल्प चला रहा है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालयी स्तर का बालिका छात्रावास एवं एक आवासीय बालिका विद्य़ालय संचालित है। इस संस्थान के पास लगभग 30 बीघा जमीन है जिसमें एक बड़े शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। बीकानेर में संघ भारतीय ग्राम्य आलोकायन नाम से एक आवासीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भी संचालित कर रहा है। संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक अपने निजी प्रयासों से निजी विद्यालय एवं छात्रावास भी संचालित कर रहे हैं जिनमें संघ शिक्षण का पर्याप्त ध्यान रखा जाता है एवं संचालक समय समय पर संघ से निर्देशन प्राप्त करते रहते हैं।