चन्नपटणा (कर्नाटक) में शिविर सम्पन्न

श्री क्षत्रिय युवक संघ का एक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर दक्षिण भारत में कर्नाटक राज्य के रामनगर जिले में चन्नपटणा नामक स्थान पर सम्पन्न हुआ। कुडलूर मार्ग पर स्थित वीर दुर्गादास भवन में 12 से 14 अक्टूबर की अवधि में आयोजित इस शिविर में स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्थानीय प्रवासी, मुम्बई, पुणे, सूरत व राजस्थान के स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का संचालन श्री खेत सिंह चांदेसरा ने किया। शिविरार्थियों को विदाई देते हुए उन्होंने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ समाज, राष्ट्र व मानवता की आवश्यकता है, समय की मांग है। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए बल्लूजी चंपावत की भांति अपने अन्य भाइयों के हिस्से का त्याग भी हमें ही करना पड़ेगा। बालाजी सिंह जी, देवेंद्रप्रताप सिंह जी, हिरसिंह जी, नागरतन सिंह जी (चेतक वाहिनी सम्पादक), लक्ष्मण सिंह जी(अध्यक्ष राजपूताना हाउस) आदि ने व्यवस्था का जिम्मा सम्भाला।