जयपुर, मुम्बई व पुणे में रक्तदान शिविर तथा जालोर में सम्भागीय बैठक सम्पन्न

आगामी 25 जनवरी को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तनसिंह जी की 95वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 20 जनवरी (रविवार) को जयपुर तथा मुम्बई में प्रताप युवा शक्ति द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जयपुर में केंद्रीय कार्यालय संघशक्ति भवन में माननीय संघप्रमुख श्री के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 332 यूनिट रक्तदान किया गया। मुम्बई शहर में मुम्बई प्रान्त की शाखाओं तथा प्रताप युवा शक्ति, महाराष्ट्र द्वारा मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की राजीव गाँधी रक्तपेटी (ब्लड बैंक) में भायंदर, मुम्बई, मलाड, कल्याण, भिवण्डी, ऐरोली, खारघर, बोइसर व बोरीवली शाखाओं के स्वयंसेवकों व समाज बंधुओं द्वारा कुल 107 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन में श्री हनुवंत सिंह जी जीरावल का सहयोग रहा। इसी प्रकार पुणे में भी पूज्यश्री की जयंती के उपलक्ष्य में प्रताप युवा शक्ति द्वारा 13 जनवरी को राजस्थान राजपूत समाज दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जालोर संभाग की सम्भागीय बैठक 19 जनवरी को सम्भाग प्रमुख श्री अर्जुन सिंह देलदरी के आवास पर सम्पन्न हुई। केन्द्रीय कार्यकारी श्री प्रेमसिंह रणधा की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक के दौरान आगामी उच्च प्रशिक्षण शिविर तक की कार्ययोजना बनाई गई। इस वर्ष को शाखा वर्ष के रूप में मनाने की माननीय संघप्रमुख श्री की इच्छा के अनुरूप संभाग में 100 से अधिक शाखाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रूपरेखा बनाई गई, साथ ही संघशक्ति-पथप्रेरक की सदस्यता बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे विचार-क्रान्ति अभियान पर भी चर्चा की गई। आगामी ओटीसी में जाने योग्य स्वयंसेवकों से सम्पर्क हेतु योजना भी बनाई गई।