झुंझुनू में युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला का आयोजन

श्री क्षत्रिय युवक संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विभिन्न जिलों में आयोजित किये जा रहे युवा मार्ग दर्शन एवं संवाद कार्यशाला कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 15 अप्रैल को झुंझुनू स्थित श्री शार्दुल राजपूत छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें झुंझुनू, पिलानी, बड़ाऊ, जयपहाड़ी, कालीपहाड़ी, सुल्ताना, दुराना, जोरावरनगर, गुढा गौड़ जी, लाम्बा, बाढ़ा की ढाणी, बगड़ आदि स्थानों से युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री रेवन्त सिंह पाटोदा द्वारा उपस्थित युवाओं को संघ का सामान्य परिचय दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह गिराब ने युवाओं को दसवीं के बाद विषय चयन को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी। सरकारी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी दी और बताया कि कैसे इनकी तैयारी की जा सकती है। सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता श्री यशवर्द्धन सिंह झेरली ने बताया कि वर्तमान समय में हम लोकतंत्र में स्वयं को सामाजिक और जनहित के कार्यों में नियोजित करके सभी समाजों का सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने सूचना के अधिकार के महत्त्व और उपयोग की विस्तार से जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में प्रश्नों के उत्तर देते हुये विभिन्न वक्ताओं ने युवाओं को बताया कि कैसे जीवन में बड़े उद्देश्यों को लेकर चलने वालों के जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्य साधने की क्षमता स्वतः ही विकसित हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के केंद्रीय कार्यकारी श्री रेवंत सिंह पाटोदा ने युवाओं से सही दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।