देसु (जालोर) में शिविर संपन्न

श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसिय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर जालोर जिले के देसु गाँव स्थित हनुमानजी मंदिर के प्रांगण में 10-13 जून की अवधि में सम्पन्न हुआ। संघ के केन्द्रीय कार्यकारी श्री रेवन्त सिंह पाटोदा के संचालन में आयोजित शिविर में देसु, बोकड़ा, देवकी, महेशपुरा, सरूपपुरा, बेदाणा, मोरूआ, चरली, पाँचोटा, आकोली, चाँदणा, काणदर, धवला, माँडाणी आदि गाँवों सहित जालोर शहर के राजपूत बालकों ने भाग लिया। शिविर के अन्तिम दिन शिविरार्थियों को विदा देते हुए श्री रेवन्त सिंह पाटोदा ने कहा कि वर्तमान में क्षत्रिय की लड़ाई स्वयं से है तथा जो स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेता है, वही संसार पर भी विजय प्राप्त कर सकता है। हमें हमारे भीतर जो विष तत्व है, उसका विनाश करना है तथा अमृत तत्व का पोषण करना है, तभी हम सच्चे क्षत्रिय बन कर अपने परिवार, समाज और राष्ट्र सहित सम्पूर्ण मानवता की सेवा कर सकेंगे। शिविर की आयोजन व्यवस्था श्री चक्रवर्ती सिंह देसु, श्री ईश्वर सिंह देसु ने गांव के अन्य समाज-बंधुओं के सहयोग से संभाली। जालोर संभाग प्रमुख श्री अर्जुनसिंह देलदेरी भी शिविर में उपस्थित रहे।