कर्मचारी प्रकोष्ठ(बाड़मेर) द्वारा राजपूत प्रतिभागियों हेतु कार्यशाला का आयोजन

आरक्षण-व्यवस्था व उससे उपजी निराशा के कारण हमारे समाज के प्रतिभागियों का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन निरंतर कम होता जा रहा है। उचित मार्गदर्शन एवं सुविधाओं के अभाव के कारण सामान्य राजपूत विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कठिन होती जा रही है। समाज में विभिन्न स्तरों पर यह मांग उठती रही है कि समाज का सक्षम वर्ग विद्यार्थियों को इस संघर्ष हेतु मार्गदर्शन एवं सुविधा उपलब्ध करवाए। श्री क्षत्रिय युवक संघ ने अपने कर्मचारी प्रकोष्ठ के माध्यम से इस मांग को पूरा करने का प्रयास प्रारंभ किया है। इसी प्रयास के अंतर्गत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बाड़मेर जिला इकाई द्वारा गेहूं रोड स्थित रानी रूपादे संस्थान में राजपूत समाज के प्रतिभागियों हेतु REET एवं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन 05.11.2017 को किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। विभिन्न वक्ताओं ने अपने अनुभवों के आधार पर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर बताए। परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है? कौनसी पुस्तकें पढ़नी हैं? कहाँ से कोचिंग प्राप्त करनी है? तैयारी के दौरान उत्साह कैसे बनाए रखें? मनोबल बढ़ाने के क्या उपाय है? इन सभी प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा हुई। विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके कर्मचारियों-अधिकारीयों द्वारा अपने अनुभवों के आधार पर दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए दोनों परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज प्रारंभ करना भी निश्चित हुआ, जिसमें पाठ्यक्रम एवं परीक्षा विधि के अनुसार विशेषज्ञो द्वारा प्रश्न-पत्र तैयार किये जाएंगे तथा परीक्षा तक प्रत्येक रविवार को टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। उन्हें आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री एवं कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी। राजपूत प्रतिभागियों हेतु यह सभी सुविधाएं निशुल्क रहेगी। कार्यक्रम को गिरधर सिंह मुंगेरिया (RPS ट्रेनी), सुरेन्द्र प्रताप सिंह (SSO), गोपाल सिंह सोलंकी (सहकारिता निरीक्षक), कृष्ण सिंह राणीगांव (BEEO), आसू सिंह (ABEEO) आदि ने संबोधित किया।