धोलेश्वर महादेव (चित्तौड़गढ़) में चल रहा है प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर
![](https://shrikys.org/wp-content/uploads/2023/07/FB_IMG_1688803278884.jpg)
चित्तौड़गढ़ स्थित धोलेश्वर महादेव मंदिर में एक तीन दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के संचालन में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित हो रहा है। मेवाड़ वागड़ संभाग के 75 शिविरार्थी इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। #ShriKYS