नवसारी (गुजरात) में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
![](https://shrikys.org/wp-content/uploads/2023/08/FB_IMG_1692187594064.jpg)
सूरत प्रांत के नवसारी के चापलधरा स्थित श्री चंद्रकिशोर राजपूत भवन में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 13 से 16 अगस्त तक आयोजित हुआ। शिविर का संचालन दिग्विजयसिंह पलवाड़ा ने किया तथा इसमें सूरत में निवासरत राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के प्रवासी राजपूत युवकों सहित स्थानीय चलथान, डाम्बा, खानपुर, जोलवा आदि गांवों से 185 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। चापलधरा राजपूत समाज ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला। #ShriKYS