पड़धरी (गुजरात) में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
 
                    गुजरात के गोहिलवाड संभाग के हालार प्रांत में पड़धरी स्थित जड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 24 से 27 फरवरी तक आयोजित हुआ। भगीरथसिंह सांडखाखरा के संचालन में संपन्न इस शिविर में 114 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
