बातों से नहीं कर्म से जागृत होगा समाज – संघप्रमुख श्री
 
                    श्री क्षत्रिय युवक संघ का कार्य बातें करने का नहीं बल्कि अविरत कर्म करते हुए समाज को जागृत करने का है। हमें संघ के स्वयंसेवक के रूप में लगातार कर्म में जुटे रहना है, क्योंकि समाज हमसे तभी प्रभावित होगा जब हमारे द्वारा कही जाने वाली बात को हमने स्वयं आत्मसात करके अपने आचरण में उतारी हो। उपरोक्त संदेश माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास ने जयपुर की संभागीय बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को दिया। 31 मई को संघशक्ति में आयोजित बैठक में संभागप्रमुख राजेंद्र सिंह बोबासर भी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                 
                                                
