बालोतरा में कर्मचारी प्रकोष्ठ की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ की एक दिवसीय कार्यशाला 19.11.2017 को वीर दुर्गादास राजपूत बोर्डिंग, बालोतरा में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के केंद्रीय कार्यकारी श्री रेवन्त सिंह पाटोदा एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय समन्वयक श्री कृष्ण सिंह राणीगांव उपस्थित रहे। श्री रेवन्त सिंह पाटोदा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों से अपने विकास को समाज में विस्तार देने तथा स्वयं के हितों के लिए संगठित रहने का सन्देश दिया। श्री कृष्ण सिंह राणीगांव ने कर्मचारियों से अपनी शक्ति समाज हित में उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी कौम के आदर्श इतिहास को याद रखकर संघ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करें। गणेश वन्दना से कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात् सहगीत एवं परिचय से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके पश्चात कर्मचारी प्रकोष्ठ के उद्देश्यों एवं प्रणाली पर चर्चा हुई, जिसमें कर्मचारी शक्ति का समाजहित में सदुपयोग, समाज के सामान्य-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना तथा संघ की विचारधारा एवं दर्शन को जीवन में उतारकर उसका समाज में प्रसार आदि बिन्दु मुख्य रहे। कार्यशाला में बालोतरा, सिवाणा, समदड़ी, सिणधरी, कल्याणपुर, पाटोदी, गिड़ा, बायतु आदि क्षेत्रों के 250 कर्मचारियों ने भाग लिया। बाड़मेर में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा बाड़मेर में रीट और कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयोजित की जा रही टेस्ट सीरीज के अन्तर्गत दूसरा टेस्ट रविवार, 19 नवम्बर को संपन्न हुआ, जिसमें रीट के 100 तथा कांस्टेबल परीक्षा के 150 प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया। टेस्ट के बाद प्रश्न-पत्र को हल करवाकर छात्रों की समस्याओं को सुलझाया गया। सभी छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।