बीकानेर में स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों हेतु बैठक
बीकानेर में होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारी एवं प्रचार-प्रसार के क्रम में बीकानेर महिला शाखा की बैठक 10 व 12 दिसम्बर को क्रमशः बीकानेर के संघ कार्यालय 'नारायण निकेतन' तथा इंद्रा कॉलोनी में स्थित करणी सेवा संस्थान में रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सुमन साण्डवा ने कहा कि संघ विगत 71 वर्षों से निरंतर समाज के बालक-बालिकाओं में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है। पूज्य श्री तनसिंह जी की समाज के प्रति पीड़ा को सभी तक पहुँचाने के लिए आगामी 22 दिसम्बर को संघ के स्थापना दिवस समारोह में अधिकाधिक समाजबंधुओं तथा मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। बैठक के दौरान आगामी 24 दिसम्बर से करणी कन्या छात्रावास में आयोजित होने वाले बालिका शिविर में बालिकाओं को भेजने का भी सभी से आग्रह किया गया। बैठक को डॉ. सरोज लाडून्दा एवं प्रकाश कँवर नगवाड़ा ने भी संबोधित किया।