मलाड (मुंबई) में मनाई राष्ट्रनायक दुर्गादास की जयंती
 
                    मुंबई में मलाड (पूर्व) स्थिति पारेख हॉल में राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती के उपलक्ष में आज 3 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई शहर में रहने वाले स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं ने सपरिवार उपस्थित रहकर दुर्गादास जी के मातृभूमि के हित किए त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया। महाराष्ट्र संभाग प्रमुख नीर सिंह सिंघाना सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
