लूणोल (सिरोही) में युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला सम्पन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 17.06.2018 को सिरोही जिले में रेवदर स्थित लूणोल गांव में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें जिले भर से विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं ने भाग लिया। संघ के केंद्रीय कार्यकारी श्री रेवन्त सिंह पाटोदा के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे विशेषज्ञों तथा अधिकारियों ने युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता श्री यशवर्धन सिंह झेरली ने युवाओं को सूचना के अधिकार कानून की जानकारी देते हुए बताया कि इसे अन्याय के विरुद्ध एक शस्त्र के रूप में किस प्रकार प्रयुक्त किया सकता है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप सिंह गिराब ने युवाओं से अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अनेक लोग अधूरी एवं भ्रामक जानकारी से निरुत्साहित करते हैं, परंतु यदि हम दृढ़तापूर्वक डटे रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। कर्नल नारायण सिंह बेलवा ने सैन्य क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों से युवाओं को अवगत कराया। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह आन्तरी ने युवाओं से समय व्यर्थ न करने का आह्वान किया और कहा कि आप बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करें, छोटी परीक्षाएं तो उसी तैयारी में स्वतः ही पार हो जाएंगी। हाल ही में गुजरात न्यायिक सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री गौतम सिंह मगरीवाड़ा ने न्यायिक क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अनेक अवसर है पर हमें समय पर इनकी जानकारी नहीं मिल पाती। इसके पश्चात वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री दलपत सिंह गुड़ा केसरसिंह तथा रोहिट उपखंड के विकास अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह रामजी का गुड़ा ने युवाओं के कैरियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।