विरात्रा में बालिका उच्च प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बाड़मेर जिले में चौहटन के विरात्रा में वाकल माता मंदिर परिसर में चल रहा बालिकाओं का ग्यारह दिवसीय उच्च प्रशिक्षण शिविर आज 29 मई को संपन्न हुआ। बालिकाओं को विदाई देते हुए शिविर संचालिका जागृति बा हरदासकाबास ने कहा कि यह केवल रस्मी विदाई है वास्तविक विदाई नहीं है क्योंकि आप यहां आकर संघ से जुड़ गई हैं और संघ की स्वयंसेविका बन गई हैं। श्री क्षत्रिय युवक संघ एक ईश्वरीय कार्य है और हमने भी इस शिविर में इस बात को अनुभव किया है। जो ईश्वरीय कार्य करता है उसकी ईश्वर सहायता करता है। लेकिन यह कार्य आसान नहीं है, बहुत कठिन कार्य है। इन 10 दिनों में आपने बहुत कुछ सहन किया, अनेक परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया। अब श्री क्षत्रिय युवक संघ से मिले ज्ञान को आप अपने जीवन में उतारें। आपके हृदय में एक दीपक को प्रज्वलित किया गया है, उसमें घी रूपी संस्कार भी संघ ने दिए हैं उनका निरंतर अभ्यास करके उसकी पूर्ति करती रहें। उस ज्योत को बुझने न दें जो ज्योत श्री क्षत्रिय युवक संघ ने यहां आपके हृदय जगाई हैं। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आई 172 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS