शिविरों की श्रृंखला का पुनः प्रारम्भ – काणेटी (अहमदाबाद), मोरचंद (गोहिलवाड़) सैला (सिवाणा) और जेजुरी (पुणे) में शिविर सम्पन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविरों की श्रृंखला का पुनः प्रारम्भ 23 जनवरी से हुआ। इसके अंतर्गत गुजरात, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में चार प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए। गुजरात में 23 से 25 जनवरी की अवधि में दो शिविर आयोजित हुए। मध्य गुजरात संभाग के काणेटी गांव में दिग्विजय सिंह पलवाड़ा के संचालन में सम्पन्न शिविर में काणेटी, साणंद, पिंपन, मोडासर, बोयल, रासम, बकराणा, अहमदाबाद, गांधीनगर आदि स्थानों से युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संभाग प्रमुख दीवान सिंह काणेटी भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे। गोहिलवाड संभाग के अंतर्गत मोरचंद गांव में सम्पन्न शिविर का संचालन छनुभा पच्छेगाम ने किया। महाराष्ट्र के पुणे में 13 से 15 फरवरी तक कामधेनु गिर गाय गौशाला डेरी फार्म, जेजुरी में तीन दिवसीय शिविर संभाग प्रमुख नीरसिंह सिंघाना के संचालन में सम्पन्न हुआ। शिविर में मुम्बई, सूरत, बेंगलुरु और पुणे से लगभग 90 युवा सम्मिलित हुए। सिवाणा प्रान्त के सैला गांव स्थित मामाजी के थान पर भी 12 से 15 फरवरी तक शिविर आयोजित हुआ। संभाग प्रमुख मूलसिंह काठाड़ी की उपस्थिति में सम्पन्न शिविर का संचालन करण सिंह दूधवा ने किया तथा 140 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।