श्री क्षत्रिय युवक संघ के व्यवसायी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
 
                    व्यवसायी वर्ग समाज के व्यापक अंश को नियमित रूप से प्रभावित करने वाला वर्ग है, साथ ही आरक्षण व्यवस्था की प्रतिकूलताओं के बीच समाज के युवाओं की रोजगार सम्बन्धी समस्या के समाधान की क्षमता भी इस वर्ग में है। इसी परिप्रेक्ष्य में, समाज के विशाल व्यवसायी वर्ग को संगठित एवं समाजोपयोगी रूप देने के उद्देश्य से श्री क्षत्रिय युवक संघ के व्यवसायी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ की बैठक संघ मुख्यालय 'संघशक्ति भवन', जयपुर में माननीय संघप्रमुख श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में 27.08.2017 को संपन्न हुई। बैठक में संघ के 54 आमंत्रित स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी ने समाज की व्यवसायी शक्ति को समाजोपयोगी बनाने हेतु इसे संगठित करने की आवश्यकता बताई। बैठक में व्यवसायी प्रकोष्ठ के 3 उद्देश्य निर्धारित किए गए, जो इस प्रकार हैं:- 1. व्यवसायियों की शक्ति की सामाजिक उपयोगिता बढ़ाना। 2. व्यवसायियों को श्री क्षत्रिय युवक संघ से जोड़ना। 3. समाज के व्यवसायियों में आपसी सहयोग एवं सामंजस्य को बढ़ाना। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवको को क्षेत्रवार दायित्व सौंपे गए। विभिन्न क्षेत्रो के प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में जिलेवार कार्यशालाएँ आयोजित करके व्यवसायियों को प्रकोष्ठ का सदस्य बनाया जाएगा। क्षेत्रवार प्रभारियों की सूची यहाँ संलग्न है।
 
                    