श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन – फलसूँड व पोकरण शहर की बैठक आज सम्पन्न हुई
 
                    श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के #जैसलमेर जिले की फलसूँड व पोकरण शहर की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक मेहराज़सिंह साँकड़ा, खंगार सिंह झलोड़ा, फाउंडेशन की केंद्रीय परिषद सदस्य नरेशपाल सिंह तेज़मालता और कमल सिंह भैसड़ा सहित स्थानीय सहयोगी उपस्थित रहे। बैठक में फाउंडेशन की आगामी कार्ययोजना बनाई गयी। #Jaisalmer #weareskpf
