संघशक्ति में पारिवारिक स्नेहमिलन का आयोजन
![](https://shrikys.org/wp-content/uploads/2023/11/396240819_744279267743853_862957521304625733_n.jpg)
पूज्य श्री तनसिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त जयपुर स्थित श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यालय संघशक्ति में 29 अक्टूबर को पारिवारिक स्नेहमिलन का आयोजन माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में किया गया। जयपुर शहर में रहने वाले स्वयंसेवक परिवार सहित इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। #ShriKYS