आन्तरी (मध्यप्रदेश) में शिविर सम्पन्न
श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसिय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर मध्य्प्रदेश के नीमच जिले के आन्तरी गाँव स्थित आन्तरी माता मंदिर के प्रांगण में 7-10 जून की अवधि में सम्पन्न हुआ। संघ के केन्द्रीय कार्यकारी श्री गजेन्द्र सिंह आऊ के संचालन में आयोजित शिविर में मालवा प्रान्त के अतिरिक्त वागड़, उदयपुर एवं चित्तौड़ प्रान्त से भी शिविरार्थियों ने भाग लिया। गजेन्द्र सिंह जी ने शिविरार्थियों से कहा कि महाभारत काल से हमारा पतन प्रारम्भ हुआ और हम अपने कर्त्तव्य को भूलते गए। इतने लंबे समय से पतन की ओर जा रहे समाज को पुनः कर्त्तव्य के मार्ग पर आरूढ़ करना एक दुरूह और दीर्घकालीन कार्य है, जिसे करने में श्री क्षत्रिय युवक संघ जुटा हुआ है। पूज्य श्री तनसिंह जी के इसी स्वप्न को साकार करने के लिए संघ ऐसे मेले लगाकर आपको यहाँ बुलाता है। शिविर की आयोजन व्यवस्था श्री नरेन्द्र सिंह, श्री गुलाब सिंह तथा श्री दशरथ सिंह आन्तरी ने ग्रामवासियों के सहयोग से संभाली। मालवा प्रान्त प्रमुख श्री गोपालशरण सिंह सहाड़ा तथा उदयपुर संभाग प्रमुख श्री भँवर सिंह बेमला भी शिविर में उपस्थित रहे।