उमड़ रहा है राष्ट्रनायक के प्रति श्रद्धा व कृतज्ञता का ज्वार

राष्ट्र नायक वीर दुर्गादास राठौड़ की स्मृति में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा मनाए जा रहे नौ दिवसीय जयंती समारोह में राष्ट्रनायक के प्रति अपनी श्रद्धा व कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 16 अगस्त को जोधपुर शहर स्थित सरदार छात्रावास में केंद्रीय कार्यकारी रेवन्त सिंह पाटोदा की उपस्थिति में जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जोधपुर शहर प्रान्त के समाजबंधु सम्मिपित हुए। चिरड़िया (लूणी) में संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक की उपस्थिति में जयंती मनाई गई। फलोदी ओसियां प्रांत के भेड़ गांव में भी जयंती कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रांत प्रमुख भवानी सिंह पीलवा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। शेरगढ़ प्रांत में बेलवा राणाजी तथा आवड़ माता मंदिर शेरगढ़ में भी जयंती मनाई गई। 16 अगस्त को राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ जी की जयंती के उपलक्ष में जयपुर में दादी का फाटक पर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसलमेर संभाग के अंतर्गत धोबा गांव में 16 अगस्त को जयंती मनाई गई। संभाग के तेजमालता गांव मैं भी इसी दिन जयंती मनाई गई। मध्य गुजरात संभाग के चरोतर प्रान्त में 16 अगस्त को घोरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण सिंह धोलेरा तथा बलदेव सिंह भैसाना ने संबोधित किया। इसी प्रकार कर्नाटक में बैंगलोर प्रान्त द्वारा राष्ट्रनायक की जयंती श्री राजपूत भवन, रानासिंहपेट में मनाई गई जिसमें प्रवासी समाजबंधु उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। बालोतरा प्रान्त के असाडा गांव में प्रांतप्रमुख राण सिंह टापरा की उपस्थिति में जयन्ती मनाई गई। जयपुर शहर प्रान्त के अंतर्गत देवी नगर, सोडाला में 15 अगस्त को राष्ट्रनायक की जयंती केन्द्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ की उपस्थिति में मनाई गई। जयपुर ग्रामीण प्रान्त में सिरसी रोड स्थित 21 नंबर बस स्टैंड में भी 15 अगस्त को जयन्ती कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह बोबासर स्वयंसेवकों व समाजबंधुओं सहित उपस्थित रहे। जयपुर के पांच्यावाला में भी जयन्ती मनाई गई। इसी दिन अलवर प्रान्त के दोसौद में भी दुर्गादास जी की जयंती प्रांतप्रमुख मनोज सिंह पीपली व सहयोगियों की उपस्थिति में मनाई गई। दौसा प्रान्त के झांपडावास की पृथ्वीराज शाखा द्वारा भी जयन्ती मनाई गई। जोधपुर शहर स्थित संभागीय कार्यालय तनायन में भी दुर्गादास जी की जयन्ती 15 अगस्त को मनाई गई। संभागप्रमुख चन्द्रवीर सिंह देणोक स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। शेरगढ़ प्रान्त के बेलवा स्थित गाजणा माता मंदिर में भी जयन्ती मनाई गई। 15 अगस्त को वीर दुर्गादास जयंती बाड़मेर संभाग के गुड़ामालानी प्रांत में बेसलानियों का तला (बूठ) में मनाई गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख गणपतसिंह जी बूठ ने किया व शम्भुसिंह जी मिठड़ा ने दुर्गादास जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। मेहसाणा जिले की विसनगर तहसील के राठौड़ी पुरा गांव में भी 15 अगस्त को जयन्ती मनाई गई जिसमें प्रांत प्रमुख इन्द्रजीत सिंह जैतलवासना सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। कानेटी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी 15 अगस्त को राष्ट्रनायक की जयंती मनाई गई।