ओसियाँ, भावनगर शहर, कोलायत-नौखा प्रान्त की प्रांतीय बैठक संपन्न
ओसियाँ प्रांत- श्री क्षत्रिय युवक संघ के ओसियाँ प्रांत की कार्ययोजना बैठक श्री शक्ति वाटिका ओसियाँ में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह जी रणधा व जोधपुर संभाग प्रमुख महेन्द्र सिंह जी गुजरावास की उपस्थिति में हुई। श्री रणधा ने माननीय संघप्रमुख साहब के आदेश के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को संघकार्य संबंधी दायित्व लेना हैं। इसी आदेश की पालनार्थ उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को उत्तरदायित्व सौंपा गया। ओसियाँ, बापिणी व बावड़ी तीन मंडलों का निर्धारण किया गया, जिनके प्रमुख क्रमशः स्वरुपसिंह बड़ला, भोमसिंह बेदू व मूलसिंह गिंगाला होंगे। गोरखसिंह बापिणी,पदमसिंह औसियां, गोपालसिंह बड़ला, नखतसिंह बेदू, श्रवण सिंह कड़वा को भी विभिन्न विभागों का दायित्व सौंपा गया। इस सत्र के लिए संघशक्ति-पथप्रेरक के ग्राहक बनाने, विज्ञापन लेने, संपर्क यात्राएं करने, शिविर व शाखाएं लगाने सम्बन्धी कार्य तय किये गए। भावनगर शहर प्रान्त- रविवार को भावनगर शहर प्रान्त का प्रथम प्रान्त मिलन महेंद्रसिंह पांची के कार्यालय पर रखा गया जिसमें भावनगर शहर के लगभग 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे| नए साल के कार्यकर्मों की रूपरेखा तैयार की गई और अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी स्वयंसेवकों को सौंपी गई| शाखाओं की संख्याओं को बढ़ाने, एक दिवसीय शिविर जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई| संभाग प्रमुख धर्मेंद्र सिंह आम्बली और गुजरात के शाखा प्रभारी छनुभा पछेगांव भी उपस्थित रहे| कोलायत-नौखा प्रान्त- आज कोलायत-नौखा प्रान्त का स्नेह मिलन गोकुल मे संपन्न हुआ। जिसमें संभाग प्रमुख गुलाब सिंह आशापुरा, प्रान्त प्रमुख करणीसिंह भेलू, वरिष्ठ स्वयंसेवक भवानी सिंह मुंगेरिया उपस्थित रहे। इस दौरान इस सत्र के लिए शाखाओं, शिविरों और संपर्क यात्राओं की रूप-रेखा तैयार की गई। संघशक्ति एवं पथ-प्रेरक के ग्राहक बनाने के लक्ष्य भी स्वयंसेवकों ने लिए। वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री भवानी सिंह ने माननीय संघ प्रमुख साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य क्षेत्र में उतरने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में रेवन्तसिह आशापुरा, सरदार सिंह, जगमाल सिंह, जेठमाल सिंह, गोपाल सिंह गोकुल, गणपतसिंह आशापुरा, शक्ति सिंह आशापुरा, हिंदू सिंह करणीपुरा, दीप सिंह बिजेरी आदि उपस्थित रहे।