काणेटी (अहमदाबाद) में मातृशक्ति माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
गुजरात में अहमदाबाद जिले के काणेटी गांव की प्राथमिक शाला में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के सात दिवसीय मातृशक्ति माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज 29 मई को हुआ। जागृति बा हरदासकाबास के संचालन में इस शिविर में 110 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS