काणेटी (अहमदाबाद) में शिविर प्रारम्भ
श्री क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसिय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर अहमदाबाद (ग्राम्य) प्रांत के काणेटी ग्राम में 24.06.2017 को प्रारम्भ हुआ जो 26 जून तक चलेगा। शिविर संचालक श्री योगेन्द्रसिंह काणेटी ने अपने स्वागत उद्बोधन में शिविरार्थियों से अपने स्वाभाविक गुणों का जगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में आपको अपने स्वाभाविक गुणों को उभारने के लिए अनुकूल वातावरण संघ उपलब्ध करवाएगा। आप भी स्वयं को इन तीन दिनों तक संघ के अनुकूल बनाकर पूज्य तनसिंह जी द्वारा प्रदत्त साधना का अभ्यास करें। इस शिविर में काणेटी, चेखला, पिंपण, खोडा, ददुका, पडुस्मा आदि स्थानों से 150 राजपूत बालक प्रशिक्षण ले रहे हे ।