काणेटी में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ग्रीष्मकालीन उच्च प्रशिक्षण शिविर के संपन्न होते ही देश भर में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर तथा अन्य शिविरों की श्रृंखला प्रारम्भ हो चुकी है। इसी कड़ी में मध्य गुजरात संभाग के अहमदाबाद ग्राम्य प्रान्त के काणेटी गांव में चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 26-29 मई की अवधि में सम्पन्न हुआ। श्री दिग्विजय सिंह पलवाड़ा के संचालन में सम्पन्न इस शिविर में काणेटी, साणंद, पिंपण, मोडासर, अहमदाबाद, पडुस्मा, मेहसाणा आदि स्थानों के लगभग 52 क्षत्रिय बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्री दिग्विजय सिंह ने शिविर्र्थोयों से कहा कि संघ हमें क्षत्रियत्व के वास्तविक अर्थ को समझाकर उसके पालन पर हमें आरूढ़ करता है। संघ को पूरी तरह से समझने के लिए पूज्य श्री तनसिंह जी को समझना आवश्यक है। आयोजन व्यवस्था ग्रामवासियों के सहयोग से प्रान्त प्रमुख श्री दीवान सिंह काणेटी ने संभाली।