कुचामन, देसू (जालौर), बीकानेर, भावनगर, अहमदाबाद, बेदू (जोधपुर) और सूरत में कार्ययोजना बैठकें संपन्न
5 जून को विभिन्न संभागों व प्रांतों में कार्ययोजना बैठकें आयोजित हुई जिनमें सत्र 2022-23 के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ ही सत्र के लिए संगठनात्मक स्वरूप, शिविर, शाखा, दायित्व निर्धारण आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। नागौर संभाग की बैठक कुचामन सिटी स्थित आयुवान निकेतन में माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में साधना संगम संस्थान के तत्वावधान में संपन्न हुई। माननीय संघप्रमुख श्री ने कहा कि वेदों में विश्वात्मा के दृष्टिकोण से अपने दायित्व को पहचानने और उसे पूरा करने की बात कही गई है, उसी प्रकार हमें भी संघ में अपने दायित्व को समझ कर उसे पूरा करने के लिए मन, कर्म और वचन से लग जाना है। संभाग प्रमुख शिंभू सिंह आसरवा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जालौर में संभाग की बैठक देसू गांव में संपन्न हुई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा और संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बीकानेर संभाग की बैठक संभागीय कार्यालय नारायण निकेतन में आयोजित हुई जिसमें संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। गुजरात में गोहिलवाड़ संभाग की बैठक भावनगर में आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी महेंद्र सिंह पांची और संभाग प्रमुख प्रवीण सिंह धोलेरा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। मध्य गुजरात संभाग की बैठक अहमदाबाद शहर के निकट भाट गांव स्थित श्री स्वामीनारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें संभाग प्रमुख अणदु भा कानेटी सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जोधपुर संभाग में ओसियां फलोदी प्रांत की बैठक बेदू गांव में संपन्न हुई जिसमें संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। सूरत प्रांत की बैठक भी प्रांतप्रमुख खेत सिंह चांदेसरा की उपस्थिति में संपन्न हुई। #ShriKYS