कूकड (मोरचंद) में शिविर प्रारम्भ
गुजरात के मोरचंद प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर कूकड में दिनांक 24.06.2017 से प्रारम्भ हुआ। शिविर में 190 राजपूत बालक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संचालक श्री छनुभा पछेगाम ने शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संघ जो तत्त्व आपमें बीजारोपित करना चाहता है, उसके अंकुरण के लिए स्वेच्छा और अनुशासन अनिवार्य हैं। आपको यहाँ जो निर्देश मिलते हैं, उनका पूर्णतः पालन करने पर ही आप शिविर का वास्तविक आनंद ले पाएंगे। संघ के बताए मार्ग पर चलने से ही हम अपने स्वरुप और स्वधर्म को पहचान सकेंगे। यह शिविर तीन दिवसीय है, जो 26 जून को समाप्त होगा।