केसुआ (जालौर) में माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जालौर संभाग के सिरोही प्रांत में केसुआ स्थित हरियावा कृषि फार्म पर श्री क्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर 5 से 11 नवंबर तक आयोजित हुआ। केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा के संचालन में इस शिविर में 100 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS