गंगापुर (भीलवाड़ा) में मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर 7 से 10 अप्रैल तक आयोजित हुआ। लक्ष्मी कंवर खारड़ा के संचालन में संपन्न इस शिविर में भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, जयपुर, जालौर आदि जिलों की 211 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS