गादेरी, जोधपुर में चल रहा है शिविर
जोधपुर संभाग के भोपालगढ़-बिलाड़ा प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर गादेरी में 23.06.2017 से प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन सभी शिविरार्थियों के भाल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। शिविर में 86 बालक भाग ले रहे है, जो चार दिवस तक क्षत्रियोचित गुणों को स्वयं में ढ़ालने का अभ्यास करेंगे। जोधपुर शहर के प्रान्त प्रमुख श्री उम्मेद सिंह सेतरावा शिविर का सञ्चालन कर रहे है। शिविर संचालक, पृथक शिक्षक एवम् घटनायकों के निर्देशन में शिविरार्थी छोटे-छोटे क्रियाकलापों में महान् सिद्धान्तों को उतारने की साधना का अभ्यास खेल, प्रार्थना, चर्चा, सहगायन आदि गतिविधियों के माध्यम से करेंगे। शिविर 26 जून को समाप्त होगा।