गीता मानव मात्र का धर्मशास्त्र है, चाहे वह हिंदु हो या मुसलमान – रोलसाहबसर

बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड पर स्थित गांधी चौक विद्यालय में यथार्थ गीता वितरण का कार्यक्रम श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक माननीय भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में 13 नवंबर को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बालक, बालिकाओं तथा शिक्षकों को अट्ठारह सौ निशुल्क यथार्थ गीता वितरित की गई। विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए माननीय भगवान सिंह जी रोलसाहबसर ने कहा कि गीता मानव मात्र का धर्म शास्त्र है, चाहे वह हिंदू के घर में पैदा हुआ हो, चाहे मुसलमान के घर में। हमारी संस्कृति, धर्म तथा समाज में समय के पड़ाव के साथ अनेक प्रकार की रूढ़ियां घर कर गई, जिससे हम हमारा मूल उद्देश्य भूल गए तथा आपस में लड़ झगड़ कर पशुओं की तरह जीवन गुजारने तक ही सीमित हो गए। गीता हमारे जीवन में आई हुई इन सब रूढ़ियों को मिटाकर हमें सत्य की ओर, धर्म की ओर, मानवता की ओर अग्रसर करती है। राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एकमात्र गीता ही वह विकल्प है जो देश को पुनः उन्नति के पथ पर ला सकती है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल सिंह रानीगांव सहित समस्त विद्यालय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।