गुरला (भीलवाड़ा) में चल रहा है प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर
भीलवाड़ा जिले के गुरला गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 से 17 जून तक आयोजित हो रहा है। बृजराज सिंह खारडा के संचालन में इस शिविर में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों के 125 शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। #ShriKYS