चितावा (कुचामन) में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
नागौर संभाग के कुचामन प्रान्त के चितावा ग्राम में 21 से 24 अक्टूबर तक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में चितावा, छापरी, खोरण्डी, अगरोट, मामडोदा, दौलतपुरा, रसाल, गुगडवार, बड़ा गाँव, चावण्डिया, ढिगाल, सिंघाना, छापड़ा, छोटी खाटू आदि गाँवों के राजपूत बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अनुभवी स्वयंसेवकों के निर्देशन में बालकों ने खेल, प्रार्थना, चर्चा, सहगीत आदि विविध गतिविधियों के माध्यम से क्षत्रियोचित संस्कारों को जीवन में ढ़ालने का अभ्यास किया। शिविर में संख्या 65 रही तथा सञ्चालन जब्बर सिंह दौलतपुरा ने किया। शिविर के दौरान ही 23 अक्टूबर की शाम को रघुनाथ मंदिर में एक स्नेहमिलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रान्त प्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी भी सम्मिलित हुए।