छह दिन में 23 प्रशिक्षण शिविर संपन्न

23 से 28 सितंबर की अवधि में श्री क्षत्रिय युवक संघ के तीन बालिका शिविर सहित कुल 23 प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर विभिन्न स्थानों पर संपन्न हुए, जिनमें 2800 से अधिक शिविरार्थियों ने संघ का प्राथमिक स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में, राजसमंद जिले के नाथद्वारा में तथा मेहसाणा जिले के कामली गांव में बालिकाओं के शिविर आयोजित हुए। बीकानेर संभाग में कोटासर और गिराजसर में बालकों के शिविर 23 से 26 सितंबर की अवधि में आयोजित हुए। जोधपुर संभाग में देवलिया तथा रामासनी गांव में 23 से 26 सितंबर तक तथा चीला नाडा में 24 से 27 सितंबर की अवधि में शिविर आयोजित हुए। चूरू जिले के बामणिया तथा लंबोर बड़ी गांव में शिविर संपन्न हुए। चित्तौड़गढ़ में भदेसर तहसील में धनेश्वर महादेव मंदिर में तथा भीलवाड़ा में आंजनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिविर आयोजित हुए। बाड़मेर के बाखासर तथा बिजावल गांव में तथा बायतु प्रांत के कोलू गांव में भी शिविर संपन्न हुए। अलवर जिले के खोहर गांव में, नागौर के मेड़ता रोड में, सिरोही जिले के फलवदी गांव में तथा बूंदी में भी शिविर संपन्न हुए। जैसलमेर के डांगरी गांव में 25 से 28 सितंबर तक शिविर संपन्न हुआ। उत्तर गुजरात संभाग में चारडा तथा जगन्नाथपुरा में 24 से 26 सितंबर की अवधि में शिविर संपन्न हुए। महाराष्ट्र संभाग में पुणे में भी इसी अवधि में शिविर आयोजित हुआ। #ShriKYS