जयपुर, गुजरात, मुम्बई संभाग की संभागीय बैठक संपन्न
जयपुर संभाग- श्री क्षत्रिय युवक संघ के जयपुर संभाग की संभागीय बैठक, जयपुर स्थित संघशक्ति भवन में संपन्न हुई| जिसमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दौसा-करौली, चारों प्रांतों ने भी अपने-अपने प्रांत में बैठक संपन्न की| बैठक में आगामी सत्र 2017-2018 की रूपरेखा तैयार की गई व साथ ही साथ सवयंसेवको को उत्तरदायित्व व अपने-अपने क्षेत्र के कार्य सौंपे गए| सभी प्रान्त प्रमुखों ने अपने-अपने प्रांत में सहयोगी के रूप में सह प्रांतप्रमुख, मंडल प्रमुख, शाखा प्रमुख, की नियुक्ति की व आगामी क्षेत्र में अपने प्रांत में लगने वाले बाल शिविर, बालक व बालिका शिविर की रूपरेखा तैयार कर संभांग प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह जी बोबासर को सौंपी| सभी स्वयंसेवकों ने व्यक्तिगत रूप में संघशक्ति, पथप्रेरक के ग्राहक बनाना, विज्ञापन लाने और शाखाओं की जिम्मेदारी ली| संम्भागीये स्तर पर एक माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर की भी रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही आगामी दिनों में U.P. के मोरना गाँव में होने वाले प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में जाने वालों की सूची भी तैयार की गई| सभी प्रांतप्रमुख, सह प्रांतप्रमुख व संख्या प्रभारियों को आगामी 10, 11, 12 जून को बाड़मेर में लगने वाले विशेष शिविर में जाने को कहा गया| जयपुर संभाग में लगभग 20-25 नई शाखाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया| आगामी कार्ययोजना के बाद स्नेहभोज का लाभ उठाया| संभागीय बैठक में संचालन प्रमुख लक्ष्मण सिंह जी बेन्याकाबास, महावीर सिंह जी सरवड़ी, दीप सिंह जी बेन्याकाबास , डा. मनोहर सिंह जी किनसरिया भी उपस्थित थे| चारों प्रांत के 55-56 स्वयंसेवकों ने भाग लिया| गुजरात संभाग- 03-06-2017 को अहमदाबाद गांधीनगर प्रांत की प्रांतीय बैठक शाम लाँ गार्डन मे रखी गई| पुष्कर उच्च प्रशिक्षण शिविर मे अहमदाबाद गांधीनगर को नया प्रांत बनाया गया है इसलिए आगामी वर्ष की पूर्व तैयारी पर चर्चा की गई, ओर इस साल लगने वाले शिविर व शाखाओ को लेकर विचार-विमर्श किया गया, शहर में जितने भी स्वयंसेवक रहते है सबको जवाबदारी दी गई| प्रांत मे दौ मंडल बनाये, अहमदाबाद शहर मंडल की जिम्मेदारी श्री राजेन्द्र सिंह जी भेसाणा व गांधीनगर मंडल की जिम्मेदारी श्री महावीर सिंह जी हरिदास का बास को दी गई| अलग अलग विस्तार मे 6 शाखाएँ लगेगी ओर शिविरो को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया| इस कार्यक्रम मे श्री दिवान सिंह काणेटी, श्री महावीर सिंह हरिदास का बास, जगत सिंह वलासणा, राजेन्द्र सिंह भेसाणा, प्रितिपाल सिंह धोलेरा, दिग्विजय सिंह पलवाड़ा, जयदीप सिंह मेवड़ , सवाई सिंह बेलवा आदि स्वयंसेवको ने विचार-विमर्श किया ओर सभी विभागो की अलग अलग बन्धुओ को जिम्मेदारी दी गई| मुम्बई संभाग- प्रशिक्षण शिविर में मिले दिशा निर्देशो के अनुरूप आज 04 जून 2017 को श्री क्षत्रिय युवक संघ के मुम्बई प्रान्त के स्वयंसेवको का स्नेह मिलन, आगामी वर्ष की रूपरेखा तय करने और कार्ययोजना बनाने हेतु प्रान्त प्रमुख नीरसिंह जी सिंघाना के सान्निध्य में आयोजित हुआ। आगामी सत्र में संघ की गतविधियों के सफल संचालन हेतु स्वयंसेवको को विविध उत्तरदायित्व सौंपे गए, शिविरों एवं शाखाओ हेतु संभावित स्थानों का निर्धारण किया गया मुम्बई प्रान्त के अन्तर्गत सह प्रान्त प्रमुख ओर तीन मंडल बनाकर, मण्डल प्रमुख सहित स्वयंसेवकों को विविध उत्तरदायित्व दिये गये। सह प्रान्त प्रमुख रणजीतसिंह आलसन ,दक्षिण मुम्बई मंडल प्रमुख देवीसिंह झलोड़ा, मलाड से विरार मंडल प्रमुख शम्भूसिंह धीरा, नवी मुम्बई मंडल प्रमुख फतेहसिंह पांचोटा को बनाया गया। इस अवसर पर मुम्बई प्रांत प्रमुख नीरसिंह सिंघाना, जगदीशसिंह दूजोद, फतेहसिंह पांचोटा, देवीसिंह झलोड़ा, नरेन्द्रसिंह वाडका, भाखरसिंह आशापुरा, विक्रमसिंह लीलसर उपस्थित थे|