जयपुर में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई
 
                    16 से 22 दिसंबर तक आयोजित हो रहे हीरक जयन्ती सप्ताह के प्रथम दिन आज जयपुर में अल्बर्ट हॉल से संघशक्ति भवन तक दुपहिया वाहन रैली निकाली गई जिसमें राजेंद्र राठौड़, धर्मेंद्र राठौड़, विक्रम सिंह मूंडरू सहित शहर में रहने वाले स्वयंसेवक व समाजबंधु अपने वाहनों के साथ सम्मिलित हुए। प्रस्तुत है रैली की कुछ झलकियां.. #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #ShriKYS
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
