जालौर संभाग में हीरक जयन्ती संदेश यात्रा का आयोजन

जालोर संभाग में 14 दिसंबर को तखतगढ़ से जालौर शहर तक वाहन रैली के रूप में संदेश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें समाजबंधुओं को हीरक जयन्ती समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया गया। पाली जिले के तखतगढ़ से प्रारम्भ संदेश यात्रा ने सेदरिया बालोतान से जालौर जिले में प्रवेश किया। यहाँ से आशापुरा माताजी धाम बेदाना, अगवरी व उमेदपुर होते हुए आहोर पहुंची। यहां चामुंडा माताजी मंदिर प्रांगण में प्रफुल्लकंवर के साथ मातृशक्ति ने यात्रा का स्वागत किया। आहोर से संदेश यात्रा जालौर के वीरमदेव राजपूत छात्रावास में पहुंची। यहाँ से बाइक रैली के रूप में संदेश यात्रा भीनमाल बाईपास, मीरा दातार, सूरजपोल, अस्पताल चौराहा, तिलक द्वार, बस स्टैंड, राज पुष्पक नगर, गोडीजी, पंचायत समिति, महादेव नगर, रूपनगर, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, राजेंद्र नगर व जालौर महाविद्यालय होते हुए पुनः वीरमदेव छात्रावास पहुंचकर रैली का समापन हुआ। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर समाजबंधुओं द्वारा संदेश यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। #भव्य_हीरक_जयन्ती_समारोह #ShriKYS