तनाश्रम (जैसलमेर) व शापणदा (केकड़ी) में स्नेहमिलन सम्पन्न
 
                    जैसलमेर स्थित संभागीय कार्यालय 'तनाश्रम' में 31 अगस्त को पारिवारिक स्नेहमिलन रखा गया जिसमें शहर में रहने वाले स्वयंसेवक सपरिवार सम्मिलित हुए। संघ के संरक्षक माननीय भगवान सिंह जी रोलसाहबसर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय के कर्तव्य पालन में नारी का सहयोग अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। नारी ही हमारी परंपरा और संस्कृति का सातत्य बनाए रखने वाली धुरी है। हमारे समाज की मातृशक्ति को संस्कारवान बनाने से ही समाज पुनः अपने खोये गौरव को प्राप्त कर सकता है। संभागप्रमुख तारेन्द्र सिंह झिनझिनयाली स्वयंसेवकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अजमेर प्रान्त में शापणदा (केकड़ी) में पृथ्वी सिंह शापणदा के निवास पर 29 अगस्त को स्नेहमिलन कार्यक्रम केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान प्रान्त में हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ स्वयंसेवक कर्नल हिम्मतसिंह पीह व विजयराज सिंह जालिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
 
                     
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
