तीन राज्यों में शिविर संपन्न

21 से 26 सितम्बर की अवधि में मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में तीन प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए। मध्यप्रदेश में बुन्देलखण्ड के बांदा में स्थित रानी लक्ष्मी बाई अन्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 23 से 26 सितंबर तक शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 65 क्षत्रिय बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का संचालन श्री श्याम सिंह चिरनोटिया ने जितेन्द्र सिंह सिसरवादा के सहयोग से किया। श्री राकेश सिंह गौड़, नरेंद्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह गौड़ आदि ने शिविर की आयोजन व्यवस्था संभाली। इसी प्रकार मध्य गुजरात संभाग के मेहसाणा प्रान्त के कडा गाँव स्थित 'रावल ना रजवाड़ा' स्थान पर शिविर संपन्न हुआ। 23 से 25 सितम्बर तक आयोजित इस शिविर में 91 बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन दिग्विजय सिंह पलवाड़ा ने किया तथा आयोजन-व्यवस्था श्री गजेन्द्र सिंह एवं प्रदीप सिंह कडा ने संभाली। जोधपुर संभाग में ओसियां-बापिणी प्रान्त के बड़ला बासनी गाँव में 21 से 24 सितम्बर तक शिविर आयोजित हुआ जिसमें 110 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में बङला, बासनी, जाखण, पीलवा, ओसियां, बङा कोटेचा, तिंवरी, बेदूं, बापिणी, पांचला, पंचवटी, अवाय आदि गाँवों के राजपूत युवा उपस्थित थे। गोपाल सिंह बङला एवं स्वरूप सिंह बङला ने अन्य ग्रामवासियों के साथ मिलकर व्यवस्था संभाली। शिविर का संचालन भरतपाल सिंह दासपा ने किया।