दूदू, विजयनगर (चौपासनी), बस्तवा, बागोड़ा, म्याजलार, फलसुंड और रामसर में मनाई राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती

श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा नौ दिवसीय राष्ट्रनायक दुर्गादास जयंती समारोह के छठे दिन 18 अगस्त को भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जयपुर ग्रामीण प्रांत के अंतर्गत दूदू स्थित राजपूत सभा भवन में राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती 18 अगस्त को मनाई गई। केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ की उपस्थिति में संपन्न कार्यक्रम को राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडावरी व संभाग प्रमुख राजेंद्र सिंह बोबासर ने भी संबोधित किया। जोधपुर संभाग में जोधपुर शहर प्रान्त में विजयनगर (चौपासनी) में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह जी रणधा की उपस्थिति में राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। संभाग प्रमुख व प्रान्त प्रमुख भी स्वयंसेवकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संभाग के शेरगढ़ प्रान्त में बालेसर मंडल के बस्तवा में भी जयन्ती कार्यक्रम आयोजित हुआ। जालौर संभाग में बागोड़ा स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल, नया खेड़ा में राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई गई जिसमें सुमेर सिंह कालेवा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जयंती के साथ संघ तीर्थ दर्शन कार्यक्रम भी रखा गया। जैसलमेर संभाग के अंतर्गत म्याजलार में 18 अगस्त को स्वांगिया माता मंदिर के प्रांगण में राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई गई जिसमें लगभग 115 समाज बंधुओं ने उपस्थित रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रांत प्रमुख बाबू सिंह बैरसिया ला सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 18 अगस्त को फलसुंड में भी दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई जिसमें मेराज सिंह साकडा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बाड़मेर संभाग के चोहटन प्रांत के रामसर स्थित डूंगरपुरी जी के मठ में भी 18 अगस्त को वीरवर दुर्गादास जी की जयंती मनाई गयी। वरिष्ठ स्वयंसेवक रामसिंह माडपुरा की उपस्थिति में सम्पन्न कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख लालसिंह आकोड़ा ने किया।