देणोक (जोधपुर) में चल रहा है प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर

जोधपुर संभाग के ओसियां-फलोदी प्रांत के इन्दो का बास देणोक गाँव में चार दिवसीय शिविर 27 से 30 अगस्त तक गेन सिंह चाँदनी के संचालन में आयोजित हो रहा है जिसमें 150 शिविरार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। #ShriKYS