देशभर में उत्साह से मनाई पूज्य श्री तनसिंह जी की 98वीं जयन्ती
25 जनवरी 2022 को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी की 98वीं जयंती देशभर में सामजबन्धुओं द्वारा उत्साह पूर्वक भौतिक व वर्चुअल रूप में मनाई गई जिसके संक्षिप्त समाचार यहाँ प्रस्तुत है। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में ट्विटर स्पेस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन सायं 8:15 बजे किया गया। संघशक्ति कार्यालय में जयन्ती के उपलक्ष्य में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। जयपुर पश्चिम प्रान्त में कृष्णा टावर, प्रताप सर्किल, कालवाड़ रोड, रमन पब्लिक स्कूल चांद बिहारी नगर, खातीपुरा व राव शेखा जी शाखा स्थल 21 नंबर बस स्टैंड सीरसी रोड पर जयन्ती मनाई गई। जोधपुर संभाग में हनवंत छात्रावास, तनायन कार्यालय, बिजेस कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, दिगाडी स्कूल, झालामण्ड, चौपासनी शिक्षक कोलोनी, भोमियाजी कॉलोनी संगरिया, राजपुत छात्रावास भवन सांगरिया गांव, नवदुर्गा मंदिर, जय भवानी नगर (महिला), सरदार छात्रावास, ओम नगर, अग्निहोत्रीपुरम चौपासनी, विजय नगर चौपासनी, ओल्ड कैंपस, आशापूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी, पाल, देवातु, निम्बा का गांव, घुडियाला, बेलवा, तेना, शेरगढ़, जिनजिनयाला कल्ला, लोडता, बालेसर, चामू, बेलवा सगतनगर, नाहर सिंह नगर, जेठानियाँ, भूंगरा, आदर्श विद्यालय देचू, नाथड़ाऊ, सरस्वती विद्यालय देचू, मदासर देडा़, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलंकियातला, राजगढ, साथिन, खेजड़ला, रणसी गांव, नांदिया प्रभावती, खारिया खंगार, ताँबाड़िया कल्ला, बापिणी, राजपूत छात्रावास फलोदी, बामनू, कल्याण सिंह की सीड, गणेश विद्यालय बापिणी, बाप, खीरवा, कानसिंह की सिड्ड, निम्बो का तालाब आदि स्थानों पर जयन्ती मनाई गई। नागौर संभाग में अमर राजपूत छात्रावास नागौर, छापड़ा, ऊचाईड़ा, जाखण, गूगरियाली, साठिका, सागुबड़ी, भंडारी, मामड़ोदा, बेगसर, छोटी खाटू, थेबड़ी, डसाणा, बरांगना, डीडवाना सभा भवन, कुचामन, मेड़ता सिटी, रियाबड़ी, गोटन, गगराणा, रताउ, धुडिला, खामियाद, गोटन, बरडवा, कोयल, निम्बी जोधा, तंवरा, जायल, रोजा, ढींगसरी व सिंघाना में कार्यक्रम आयोजित हुए। पाली जिले में रावली पोल शाखा धींगाणा, राजपूत छात्रावास सोजत सिटी, छोटी रानी, रावली पोल बागोल, चामुंडा माता मंदिर शाखा सारंगवास, चम्पावत पोल हेमावास, कृष्णा टेंट हाउस जोजावर, रावली पोल मेवी कलां, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ छात्रावास पाली, रायपुर, बाली राजपुत छात्रावास, राजपुत सभा भवन राजेंद्र नगर पाली (बालिका शाखा), सुमेरपुर, जाखोडा, चांपावत पोल बांता, रावली पोल गुडांगिरी, रावली पोल मेसिया (जैतारण), रावली पोल शाखा जेतपुर, रावली पोल गुडासुरसिंह, चोकडिया, खोखरा, संस्कार माध्यमिक विद्यालय लोड़ता हरीदासोता आदि स्थानों पर जयन्ती मनाई गई। बीकानेर संभाग में स्थानीय कार्यालय नारायण निकेतन में तथा विराट नगर, सादुल राजपूत छात्रावास, बेलासर, गीगासर, श्री डूंगरगढ़ शहर, पुन्दलसर, मिंगसरिया, राजपुरा, झंझेउ, जोधासर, लखासर, बीराण, सरदारशहर, तारानगर, दसुसर, भूकरका, कोलायत शहर और भेलू में कार्यक्रम हुए। सिवाना प्रांत में श्री कल्ला रायमलोत राजपूत छात्रावास सिवाना, वांकल माता मंदिर पादरड़ी, भायलों की वास इन्द्राणा, राजकीय विद्यालय सिनेर, जमाड़ी नाड़ा स्कूल धीरा, सरोज बाल निकेतन कुण्डल व जैतमाल राजपूत छात्रावास पादरु में जयन्ती मनाई गई। सीकर जिले में श्री कल्याण राजपूत छात्रावास, नाथावतपुरा स्थित मीराँ गर्ल्स स्कूल तथा कासली में जयन्ती मनाई गई। इनके अतिरिक्त सेड़वा मंडल के ग्राम पंचायत गंगासरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में, श्री कृष्णा छात्रावास हरसाणी, श्री भवानी छात्रावास गांधीनगर (बाड़मेर) व श्री उत्तम विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर बाड़मेर, श्री भवानी क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस चौहटन, बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास, न्यू आदर्श बाल मंदिर थोब, सावर (अजमेर), पिपलाज (अजमेर) की बालिका शाखा, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर में गेहूवाड़ा स्थित महाराज शक्ति सिंह मैदान में भी जयंती मनाई गई। पूर्वी राजस्थान संभाग में मानस विद्यापीठ लूनियावास, बाढमोचिगंपुरा, बहङखो व पीपली में तथा दिल्ली प्रान्त में फरीदाबाद व गाँधी चौक में जयन्ती मनाई गई। उत्तरप्रदेश के बिजनोर जिले के मोरना स्थित महाराजा मुकुट सिंह शेखावत संस्थान में, उत्तर मुंबई प्रांत की मलाड व भायंदर शाखा में व पुणे में भी जयन्ती मनाई गई। जालोर संभाग में सुरावा शाखा द्वारा वडेसी माता मंदिर में, जसवंतपुरा के श्री राणा नृपाल देव राजपूत छात्रावास में, रोडला (आहोर) व दासपां गांव में कार्यक्रम हुए। मातेश्वरी विद्यालय भिंयाड़ में, करणी माता मंदिर बाई पास रोड सूरतगढ़ गंगानगर, उण्डखा, मिठड़ा, रामदेरिया, बूठ, खारी व संस्कारधाम गुड़ामालानी, मूलाना में भी कार्यक्रम हुए। गुजरात में मध्य गुजरात संभाग में काणेटी प्राथमिक शाला, रामजी मंदिर कौका, दरबार सोसायटी नरोड़ा, पेथापुर गांव, सेन्ट्रल विस्टा गार्डन गांधीनगर व आद्य शक्ति मंदिर वांटामा खेड़ाजी में जयन्ती मनाई गई। महेसाणा प्रान्त के कडी तहसील के करजीसन गाँव मे रामदेवपीर मंदिर में तथा गोहिलवाड़ प्रान्त में पछेगाम स्थित हाई स्कूल तथा वल्लभीपुर राजपूत छात्रावास व मोरचन्द में भी कार्यक्रम हुआ। बनासकांठा प्रान्त में राजपूत होस्टल धानेरा, महाराणा प्रताप होस्टल दियोदर, नारोली व पृथ्वीराजसिंह चौहान शाखा वलादर भी पूज्य श्री की जयन्ती मनाई गई।