नौ दिवसीय राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ जयन्ती समारोह का पांचवा दिन
राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ जयन्ती समारोह के पांचवे दिन 17 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर उनकी जयन्ती मनाई गई। नागौर संभाग के अंतर्गत खीमसर फोर्ट में 17 अगस्त को शाम 4:00 बजे राष्ट्र नायक दुर्गादास जी की जयंती केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा की उपस्थिति में समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम को जीवन सिंह देउ, ज्योति कँवर हम्मीराना व नारायण सिंह गोटन ने भी संबोधित किया। प्रांतप्रमुख उगम सिंह गोकुल भी स्वयंसेवकों व सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जोधपुर संभाग के अंतर्गत राष्ट्र नायक दुर्गादास जयंती समारोह के पांचवे दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जयपुर ग्रामीण प्रांत (दक्षिण पश्चिम) के अंतर्गत रॉयल सिटी, मांचवा में 17 अगस्त को दुर्गा दास जी की जयंती केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ की उपस्थिति में मनाई गई। संभाग प्रमुख राजेंद्र सिंह बोबासर भी स्वयंसेवकों व सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जोधपुर शहर प्रांत में बीजेएस कॉलोनी में शाखा स्तर पर जयंती मनाई गई जिसमें प्रांत प्रमुख भरतपाल सिंह दासपां स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। शेरगढ़ प्रांत के सेतरावा, गोपालसर व रामगढ़ में जयंती मनाई गई रावल गढ़ की पद्मावती पालिका शाखा में भी जयंती मनाई गई जिसमें प्रांत प्रमुख भैरू सिंह बेलवा भी उपस्थित रहे। पोकरण प्रांत में श्री दयाल राजपूत छात्रावास में वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती कार्यक्रम प्रांत प्रमुख नरपत सिंह राजगढ़ की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें संघ के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा उपस्थित रहे। रामदेवरा के गणेश मंदिर स्थित सभागार में राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ की जयंती 17 अगस्त को मनाई गई जिसमें संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक मैराज सिंह साकड़ा उपस्थित रहे। जालौर संभाग के अंतर्गत सांचौर स्थित राव बल्लू जी राजपूत छात्रावास में भी राष्ट्र नायक की जयंती 17 अगस्त को मनाई गई जिसमें प्रांत प्रमुख महेंद्र सिंह कारोला स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। संभाग के जालौर प्रांत में आहोर तहसील के वलदरा गांव में भी दुर्गा दास जी की जयंती मनाई गई। जालौर प्रांत प्रमुख खुमान सिंह दुदिया व वरिष्ठ स्वयंसेवक मदन सिंह थुंबा सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।