नौ दिवसीय राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ जयंती महोत्सव की पूर्णाहुति पर बड़ी संख्या में जुटे समाज बंधु
श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा मनाए जा रहे नौ दिवसीय राष्ट्र नायक दुर्गादास राठौड़ जयंती महोत्सव की पूर्णाहुति भारतीय पंचांग अनुसार उनकी जयंती श्रावण शुक्ला चतुर्दशी (21 अगस्त) पर हुई। इस दिन विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हजारों समाज बंधुओं ने सम्मिलित होकर राष्ट्र नायक के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। बाड़मेर संभाग में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में आलोक आश्रम में संघ के सरंक्षक माननीय श्री भगवानसिंह रोलसाहबसर के सानिध्य में राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई गयी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य तनसिंह जी आधुनिक काल के दुर्गादास है। जिस प्रकार की परिस्थितियां दुर्गादास जी के सामने थी, उसी प्रकार की परिस्थितियां तन सिंह जी के सामने भी थी। जिस प्रकार से दुर्गा दास जी ने अपने ध्येय के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया उसी प्रकार तन सिंह जी भी किसी भी परिस्थिति से समझौता किए बिना अपने ध्येय पर अडिग रहे और हमें श्री क्षत्रिय युवक संघ जैसा अनूठा मार्ग दिया। कार्यक्रम में सैकड़ो समाजबंधु सम्मिलित हुए। बीकानेर संभाग के अंतर्गत श्री डूंगरगढ़ स्थित रघुकुल राजपूत छात्रावास में दुर्गादास जयंती समारोह माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास के सान्निध्य में मनाया गया जिसमें सैकड़ो समाजबंधु उपस्थित रहे। जयपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय संघशक्ति में राष्ट्रनायक दुर्गादास जी की जयंती पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ स्वयंसेवक माननीय महावीर सिंह सरवड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेंद्र सिंह आऊ, आरएसएस प्रचारक धनंजय, यशवर्धन सिंह झेरली सहित अनेको गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। जोधपुर संभाग में 21 अगस्त को बारह स्थानों पर राष्ट्र नायक दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। जोधपुर शहर में केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा की उपस्थिति में राजेंद्र नगर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। महावीर नगर व बासनी में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। शेरगढ़ प्रांत में लोड़ता, खियासरिया, परेऊ व भालू में जयंती मनाई गई। इसी प्रकार फलोदी-ओसियां प्रान्त में बापिणी, तापू, जाखण, तिंवरी, देणोक व पंडित जी की ढाणी में जयंती मनाई गई जिनमें संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देणोक सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बाड़मेर संभाग में मुंगेरिया में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी 21 अगस्त को दुर्गा दास जी की जयंती मनाई गई जिसमें संभाग प्रमुख महिपाल सिंह चूली व वरिष्ठ स्वयंसेवक चैन सिंह बैठवास, भवानी सिंह मुंगेरिया स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। संभाग के चौहटन प्रांत में चौहटन स्थित भवानी हॉस्टल में दुर्गा दास जी की जयंती केंद्रीय कार्यकारी कृष्ण सिंह रानीगांव की उपस्थिति में मनाई गई। बाड़मेर के समदड़ी में भी जयंती मनाई गई। बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में भी जयंती मनाई गई जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक चंदन सिंह चंदेसरा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। बायतु प्रान्त के गिड़ा मण्डल के अंतर्गत परेउ, सिमरखिया, सिसोदिया पाना गिड़ा व लापून्दड़ा गांवों में दुर्गादास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान प्रान्तप्रमुख मूलसिंह चांदेसरा सहयोगियों सहित साथ रहे। सिणधरी स्थित भोमिया राजपूत छात्रावास में प्रांत प्रमुख रामसिंह टापरा की उपस्थिति में जयंती मनाई गई। नागौर प्रांत के अलाय गांव में आयोजित कार्यक्रम में संभागप्रमुख शिंभू सिंह आसरवा सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। जायल स्थित राजपूत सभा भवन में भी जयंती कार्यक्रम रखा गया। नावां में भी जयन्ती मनाई गई। जालोर संभाग के सांचौर प्रांत के सिवाड़ा गाँव में भी दुर्गादास जयंती मनाई गई। जिसमें प्रांतप्रमुख प्रेमसिंह अचलपुर स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहे। मेवाड़ मालवा संभाग के मालवा प्रांत के अंतर्गत मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सीतामऊ में दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली स्वयंसेवकों व समाज बंधुओं सहित उपस्थित रहे। जैसलमेर संभाग के साकड़ा में चल रहे प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी दुर्गादास जी की जयंती संभागप्रमुख तारेंद्र सिंह झिनझिनयाली की उपस्थिति में मनाई गई। अजासर शिविर में भी जयंती मनाई गई। भोजराज की ढाणी, रामगढ़ में भी जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जैसलमेर स्थित श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में भी दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबू सिंह बेरसियाला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। मूलाना गाँव में स्थित श्री क्षत्रिय युवक संघ के शाखा मैदान में भी दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। मध्य गुजरात संभाग के गांधीनगर प्रांत में लेखावाडा गांव स्थित श्री महादेव मंदिर में भी 21 अगस्त को जयंती मनाई गई। अहमदाबाद शहर प्रांत में श्री क्षत्रिय युवक संघ और श्री दसक्रोइ राजपूत समाज युवा संगठन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रनायक श्री वीर दुर्गादास जी राठौड की जयंती कार्यक्रम सामूहिक रूप से श्री नवदुर्गा माताजी मंदिर, विंझोल गांव,अहमदाबाद में मनाई गई।संभागप्रमुख दिवानसिंह काणेटी कार्यक्रम में सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। उत्तर गुजरात संभाग के बनासकांठा प्रांत में गागुंदरा स्थित हनुमान जी मंदिर में भी जयंती मनाई गई। पाटण प्रांत के खिजड़ियारी स्थित नागणेश्वरी मंदिर के प्रांगण में भी जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 22 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर राष्ट्र नायक दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। 22 अगस्त को चित्तौड़गढ़ स्थित श्री क्षत्रिय सेवा संस्थान भवन, सेथी में राष्ट्र नायक दुर्गादास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। सूरत प्रांत के सारोली मंडल के अंतर्गत वीर अभिमन्यु पार्क में भी 22 अगस्त को रक्षाबंधन व दुर्गादास जयंती मनाई गई। 22 अगस्त को बीकानेर के नोखा कोलायत प्रांत में भलूरी (बज्जू) में तथा हदा गांव के ग्राम पंचायत भवन में भी जयंती मनाई गई।