पचाणवा एवं रानीवाड़ा में प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जालोर संभाग में आहोर प्रान्त का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर पचाणवा गाँव में स्थित आशापुरा कृषि फार्म पर आयोजित हुआ। शिविर 24 अगस्त को प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन शिविरार्थियों के भाल पर तिलक लगाकर शिविर संचालक श्री गणपत सिंह भवराणी ने उनका स्वागत किया। चार दिन तक सामूहिक संस्कारमयी मनोवैज्ञानिक कर्म प्रणाली द्वारा अनुभवी स्वयंसेवको ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षण दिया। शिविर 27 अगस्त को संपन्न हुआ। शिविर में बेड़ला, मोरुआ, पचाणवा, उम्मेदपुर, मंडला, चरली, हिंगोला, कुआडा, उखरडा, भवराणी, देवकी आदि गाँवों के 112 क्षत्रिय बालक उपस्थित रहे। स्वयंसेवक मदन सिंह थुम्बा, श्रवण सिंह रसियावास, खुमान सिंह दुदिया, संग्राम सिंह देलदरी आदि ने शिविर सञ्चालन में सहयोग किया। पचाणवा, बेदाना, अगवरी, मोरुआ, सेदरिया आदि गाँवों के समाज-बंधुओं ने शिविर की आयोजन-व्यवस्था संभाली। जालोर संभाग में एक अन्य प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर इसी अवधि में रानीवाड़ा स्थित राजपूत छात्रावास में संपन्न हुआ। इस शिविर में भी 112 क्षत्रिय किशोरों ने क्षात्र-धर्म एवं संस्कृति का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का सञ्चालन संभाग प्रमुख श्री अर्जुन सिंह देलदरी ने किया। सहयोगी के रूप में शक्ति सिंह आशापुरा, महेंद्र सिंह कारोला, सूरज सिंह वातम, भगवत सिंह जाखड़ी, रेवन्त सिंह जाखड़ी, फूल सिंह जाखड़ी आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।