परिवार, समाज और राष्ट्र के वातावरण को अमृतमय बनाएं – संघप्रमुख श्री
इन ग्यारह दिनों में हमने जो ज्योति अपने हृदय में जो ज्योति जगाई है उसे जलाए रखते हुए हमें परिवार, समाज और राष्ट्र के वातावरण को अमृतमय बनाने के लिए कार्य करना है। यह निरंतर अभ्यास से ही संभव है और उसका माध्यम है शाखा। इसलिए इस वर्ष को शाखा वर्ष के रूप में मनाते हुए हमें, जहां हम रहते हैं, वहां श्री क्षत्रिय युवक संघ की शाखा लगानी है। उपर्युक्त बात माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास ने गुजरात में गांधीनगर के रांधेजा में स्थित गांधीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ का उच्च प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर शिविरार्थियों को विदाई देते हुए कही। 18 मई को प्रारंभ शिविर का समापन 29 मई को हुआ जिसमें देशभर से पहुंचे 430 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS