पांचोटा, मकावल, तेतरोल, हट्टूपुरा और सत्तासर में शिविर सम्पन्न
16 से 20 जून की अवधि में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के पांच प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए जिनमें एक बालिका शिविर भी सम्मिलित है। जालौर संभाग में तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए। बालिकाओं का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर पांचोटा गांव स्थित नागणेशी माता मंदिर के परिसर में 17 से 20 जून तक आयोजित हुआ जिस का संचालन रश्मि कंवर देलदरी ने किया। शिविर में जालौर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले के अतिरिक्त गुजरात व महाराष्ट्र से भी राजपूत बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सिरोही प्रांत के रेवदर मंडल में मकावल गांव में भी बालकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर इसी अवधि में आयोजित हुआ। महोब्बत सिंह धिंगाणा के संचालन में संपन्न इस शिविर में सिरोड़की, मकावल, शरण का खेड़ा, बरमाल, केसुआ, सादलवा, सनवाड़ा, जाविया, राजीकावास, जसवंतपुरा, जीरावल आदि गांवों के 110 बालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सांचौर के तेतरोल गांव स्थित श्री गादेश्वरी माताजी मंदिर में भी चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर इसी अवधि में संपन्न हुआ जिसका संचालन गणपतसिंह भवरानी ने किया। शिविर में सांचौर, रानीवाड़ा व चितलवाना क्षेत्र के 118 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जयपुर संभाग में चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 16 से 19 मई तक दूदू क्षेत्र के ग्राम हट्टूपूरा में संपन्न हुआ। राम सिंह अकदड़ा के संचालन में सम्पन्न शिविर में सामी, डूंगरसिंह का बास, पीपासर, पलाड़ा, डाबड़ी धीर सिंह, ढूंढा, सिसरवादा, बुटाटी, भडकोल, काचरेडा, बावड़ी, रोजदा, भेड़को, गुगड़वार, रायपुरिया, ककराना, झाड़ली, नंगलवाड़ी, लाखणी, बासु, नगवाडा, सुराणी, सान्दरसर, निभेंडा, क़ुरथल, रामपुरा, रलावता, श्यामपुरा, मायापुर, करीरी, खेतड़ी, बुगालिया, मोरसर, सावरदा, देवली, बांजाकुडी आदि गांवों से 120 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीकानेर संभाग के श्री डूंगरगढ़ प्रांत में भी 17 से 20 जून तक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सत्तासर गांव में हुआ जिस का संचालन शक्ति सिंह आशापुरा ने किया। शिविर में 111 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। #ShriKYS