पांच दिन में नौ प्रशिक्षण शिविर संपन्न

18 से 22 अगस्त की अवधि में विभिन्न स्थानों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के नौ प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए जिनमें एक बालिका शिविर तथा एक बाल शिविर भी सम्मिलित हैं। सूरत प्रांत में संस्कार विद्या संकुल, पलसाना में बालकों का चार दिवसीय शिविर 19 से 22 अगस्त तक आयोजित हुआ। नागौर संभाग में जोधियासी और डाबड़ी जोधा गांव में 18 से 21 अगस्त तक दो प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। इसी अवधि में अजमेर के सरवाड़ में, बाली स्थित उम्मेद राजपूत छात्रावास में तथा सोढ़ो की ढाणी, सुदाबेरी (धोरीमना) में भी शिविर का आयोजन हुआ। 19 से 21 अगस्त तक पुणे में बालकों का तथा बेंगलुरु में बालिकाओं का तीन दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। चित्तौड़गढ़ में गांधीनगर स्थित जोहर भवन में दो दिवसीय बाल शिविर 20 व 21 अगस्त को संपन्न हुआ। #ShriKYS