पादरू और बालोतरा में स्नेहमिलन सम्पन्न
26 फरवरी को माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में बालोतरा संभाग में दो स्नेहमिलन आयोजित हुए। पादरू स्थित जैतमाल राजपूत छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गीता में भगवान श्री कृष्ण ने क्षत्रिय के जो सात गुण बताए हैं उनमें से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गुण है ईश्वरीय भाव और उसी की आज समाज को सर्वाधिक आवश्यकता भी है। इसी प्रकार बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में आयोजित स्नेहमिलन में माननीय संघप्रमुख श्री ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के कार्य को समाज की सर्वप्रमुख आवश्यकता बताते हुए इसमें सक्रिय सहयोग करने की बात कही और कहा कि पूज्य तनसिंह जी द्वारा बताए इसी मार्ग पर चलने में हमारा, परिवार का, समाज का, राष्ट्र का और संसार का कल्याण निहित है। केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ सहयोगियों सहित दोनों कार्यक्रम में उपस्थित रहे। #ShriKYS