पाली में युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला सम्पन्न
पाली स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में आज दिनांक 18.03.2018 को "युवा मार्गदर्शन एवं संवाद कार्यशाला" का आयोजन श्री क्षत्रिय युवक संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। संघ के केंद्रीय कार्यकारी श्री रेवन्त सिंह पाटोदा के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल एवं प्रतिष्ठित समाजबंधुओं ने उपस्थित युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा उनकी कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। वरिष्ठ RAS अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तत्व मेहनत व स्वानुशासन है। साथ ही दसवीं कक्षा के पश्चात सही विषय का चयन, उसी के अनुरूप कैरियर चयन तथा सही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, नियमित अध्ययन और सतत अभ्यास सफलता के सूत्र है। सामाजिक/राजनैतिक कार्यकर्त्ता श्री यशवर्धन सिंह ने लोकतंत्र और वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था में RTI व सोशल मीडिया के महत्त्व को रेखांकित किया। साथ ही युवाओं से इन सेवाओं का सदुपयोग समाजहित में करने का आह्वान किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रवण सिंह दासपां ने सोशल मीडिया के परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं प्रामाणिक पत्रकारिता आज की आवश्यकता है और क्षत्रिय संस्कारो के बिना ऐसी निष्पक्षता तथा अन्याय से संघर्ष का भाव संभव नहीं है। RAS अधिकारी श्री दलपत सिंह गुड़ा केसरसिंह ने असफलता से निराश नहीं होकर निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की बात कही। पाली SDM श्री महावीर सिंह राठौड़ ने व्यवस्था के अनुकूल सोच विकसित करने की आवश्यकता बताई। नवचयनित SDM जयपाल सिंह रणसीगांव ने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु आवश्यक जानकारी युवाओं को प्रदान की और इस संबंध में उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में हुए संवाद में सभी समाजों के प्रति सदाशयता बरतने, लक्ष्य बड़े रखने व तद्नुरुप मेहनत करने, राष्ट्र की संपत्ति को अपनी मानकर व्यवस्था में उपलब्ध साधनों द्वारा उसकी रक्षा करने, जनसरोकारों के मुद्दे उठाने एवं विध्वंसक सोच से परे रहने की चर्चा हुई। कार्यक्रम में पाली शहर तथा आस-पास के क्षेत्र के लगभग 350 युवाओं ने भाग लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।